गोड्डा, अगस्त 1 -- सुन्दरपहाड़ी। सुन्दरपहाड़ी प्रखंड परिषर में प्रखंड के चार पंचायत के मिडिल स्कूल के अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच 109 साईकिल का वितरण प्रखंड प्रमुख प्रमिला टुडू,सीओ प्रकाश बेसरा,झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमानंदन मंडल,प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार यादव,जितेंद्र भगत,कुर्बान अंसारी , प्रखण्ड सचिव दाऊद अंसारी, सुनील देहरी, जस्टिन हांसदा ,पंकज सोरेन के द्वारा वितरण किया गया। वहीं एम ओ गौतम यादव ने बताया कि प्रखंड में 636 साईकिल वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें गुरुवार को 109 चार पंचायत के पहाड़पुर,चन्दना,बड़ा सिंदरी एवं तिलाबाद पंचायत के मिडिल स्कूल के अष्टम वर्ग के छात्रों के बीच कल्याण विभाग से साईकिल वितरण किया गया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं प्रखंड कर्मिगन उपस्थित थे।

हिंदी हिन...