गोड्डा, जून 23 -- सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड परिसर में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद रंजन झा एवं उद्यान मित्र पवन कुमार यादव के द्वारा दर्जनों किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया । इस संबंध में बीएओ आनंद रंजन झा ने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह के पहल पर बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत संकुल प्रत्यक्षण हेतु फुलवरिया पंचायत के किसानों के बीच मक्का बीज निशुल्क वितरण किया गया ।बताया कि प्रखंड के चंदा ,मोरडीहा, तेतरियामाल ,पंजराडीह, मालमंडरो एवं हां बुधवाचक पंचायत का चयन संकुल के रूप में किया गया है ।जहां आज फुलवरिया संकुल के विभिन्न गांवों के किसानों के बीच मक्का बीज वितरण किया गया ।वही मक्का बीज प्राप्त कर दर्जनों की संख्या में पुरुष एवं महिला किसानों ने क्षेत्र के विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका...