हजारीबाग, जून 9 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड इन दिनों अधिकारियों की अनदेखी का दंश झेल रहा है। प्रखंड परिसर के चारों ओर काफी गंदगी फैली है। प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के सरकारी वाहन ही साफ सुथरा एवं चमचमाते देखे जाते हैं और साथ ही उनके ऑफिस के फर्नीचर और दीवारों पर चमक बरकरार हैं। बाकी पूरे प्रखंड में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। अंचल कार्यालय के सामने लोहे के दो चेयर रखे हैं। ग्रामीण उन चेयरों पर और प्रखंड परिसर में बने चबूतरो पर बैठकर घंटो अधिकारियों की प्रतीक्षा करते रहते हैं। किसका काम हुआ और किसका नहीं, यह देखने वाला कोई नहीं है। इधर इस ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी काफी उदासीन देखे जाते हैं। प्रखंड कार्यालय से पूरे प्रखंड के विकास कार्यों पर नजर रखी जाती है। अब यदि प्रखंड कार्यालय का ही ऐसा व्यवहार रहेगा तो भला पूरे प्रखंड...