दुमका, सितम्बर 19 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रखंड निर्वाचन प्रभारी ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर से संबंधित प्रावधानों, प्रक्रियाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करना था। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रदत्त वर्ष 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ को उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे सूची का गहन परीक्षण कर प्रतिवेदन-1 एवं प्रतिवेदन-2 तत्काल तैयार करें। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक तथा निर्वाचन कम्प्यूटर आपरेटर सनोज कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...