भभुआ, अक्टूबर 11 -- पेज चार की खबर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने पर्यवेक्षक व बीएलओ के साथ की बैठक रामपुर,एक संवाददाता। स्थानीय बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दृष्टि पाठक ने पर्यवेक्षक व बीएलओ के साथ बैठक किया। इस दौरान निर्वाचन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिया गया। इस बात कि जानकारी देते हुए निर्वाचन का कार्य कर रहे राधिका रमण प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक बुथ पर 5 लोगों का एक एक ग्रुप बनाया गया है। बीएलओ इन ग्रुप से मिल कर अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। ताकि आम लोग मतदाता के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसका भी रिपोर्ट दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर एक सौ वर्ष से अधिक उम्र ...