भागलपुर, नवम्बर 11 -- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में चार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। मंगलवार को सुबह पांच बजे उपस्थित होकर दो-दो घंटे पर भीटीआर रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि नोडल पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित सेक्टर पदाधिकारी से बूथ का मॉक पोल, भीटीआर, प्रतिनियुक्त कर्मी से लेकर प्रतिनियुक्त कर्मी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...