घाटशिला, जुलाई 15 -- मुसाबनी। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व जनसंख्या दिवस सहित प्रखंड में चल रहे हैं स्वास्थ संबंधी सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी द्वारा जानकारी दिया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है, इसके तहत परिवार कल्याण से संबंधित जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में सेविकाओं द्वारा दी जा रही है। इसमें स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन संबंधी काउंसलिंग की गई, इसमें बताया जा रहा है कि परिवार नियोजन के लिए स्थाई बंधिकरण कराया जाता है एवं अस्थाई परिवा...