कटिहार, दिसम्बर 22 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर बाजार के केसरी चौक स्थित सामुदायिक भवन सभा कक्ष में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लगातार एक सप्ताह तक डोर टू डोर अभियान के तहत जदयू के सदस्यता अभियान में नए लोगों को जोड़ने को लेकर निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिए जाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि लगातार एक सप्ताह तक प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में डोर-टु-डोर अभियान चलाकर नए लोगों को जदयू का सदस्य बनाया जाएगा। बैठक में राकेश सिंह, सज्जाद आलम सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...