बोकारो, जून 23 -- बेरमो, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा प्रस्तावित 24 जून को होने वाले प्रखंड घेराव जन आक्रोश प्रदर्शन को लेकर फुसरो मंडल महामंत्री एवं बेरमो प्रखंड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में फुसरो मंडल व बेरमो प्रखंड के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बेरमो प्रखंड कार्यालय के घेराव में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही सेवा और सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल के तहत उपस्थित सभी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य विकसित भारत 2047 के लिए संकल्प लिया गया। गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने प्रदेश के निर्देश पर 23 जून को बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल, 29 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात व 30 जून को हूल दिवस तथा अन्य महत्वपूर्ण संगठना...