सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। ऑल चर्च क्रिश्चियन कमिटी के द्वारा शनिवार को खेल मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेव निर्मल किंडो, रेव विभव केरकेट्टा और रेव सलन मुंडू ने आराधना के साथ किया। उन्होंने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस खुशी का त्योहार है। जिसे सभी को मिलजुल कर और सदभावना के साथ मनाए। साथ ही सभी को क्रिसमस की बधाई दी। वही मेनन लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज आदि ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो के द्वारा पारम्परिक मांदर नाच, नगाड़ा नाच, रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत किया गया। जिसमे कुसुमबेडा, भूटकुदर और अलसंगा मंडली को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम को सफल बनान...