सिमडेगा, अगस्त 19 -- ठेठईटांगर प्रतिनिधि। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने किया। मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार भी खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रखंड खेल मैदान को स्टेडियम के रुप में विकसित किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए दोनो टीम के खिलाड़ियों को भी शुभकामना दी। उद्घाटन मैच अलंदा फुटबॉल क्लब राजगांगपुर बनाम उमेश ब्रदर्स राउरकेला के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम एक एक गोल कर बराबरी पर रही। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में उमेश ब्रदर्स राउरकेला ने अलंदा फुटबॉल क्लब को ...