सीवान, अगस्त 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियां खरिया टोला गांव से होकर गुजरने वाली रामपुर वितरणी नहर के 94/95 आरडी बांध में रिसाव होने से बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। इस बांध के क्षतिग्रस्त होने से पानी के रिसाव से फसलों के डूबने की आशंका से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी। किसानों ने बड़ी मेहनत और पूंजी लगाकर अपने खेतों में धान की फसल लगाई है। अगर नहर के क्षतिग्रस्त बांध को समय रहते बांधा नहीं गया तो आसपास के खेतों में लहलहा रहे धान की फसल के डूबने की प्रबल संभावना हो गई है। हालांकि बांध से पानी के रिसाव की खबर मिलते हीं स्थानीय लोग पहुंच बांध की मरम्मती में जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गंडक विभाग को दी। इसकी सूचना मिलते हीं विभाग के कर्मी पहुंच बांध की मरम्मति के प्रयास में जुट गए।

हिंदी ह...