चतरा, जून 15 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इचाआहर गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने गंगू गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और चार मवेशियों को पटककर तथा कुचलकर मार डाला। पीड़ित गंगू गंझू ने बताया कि इस हादसे में उसे करीब 80 हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है। वहीं, कटिया पंचायत के जोगियाडीह गांव से भी ऐसी ही घटना की जानकारी सामने आई है, जहां हाथी ने सबरजीत के घर को नुकसान पहुंचाया। हाथी ने घर में रखे चावल, मक्का और अन्य अनाज को खा लिया और शेष को नष्ट कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते एक सप्ताह से यह हाथी विभिन्न गांवों में घूमते हुए तबाही मचा रहा है। हाथी के आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन व...