मधेपुरा, जून 15 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में सरपंच पद जबकि रजनी और बेलो पंचायत में एक-एक वार्ड सदस्य पद पर उपचुनाव होना तय है। गौरतलब हो कि रजनी पंचायत के वार्ड 14 के पूर्व वार्ड सदस्य ने शिक्षक पद पर नियुक्ति मिलने के बाद अपना त्यागपत्र दे दिया था। वहीं बेलो पंचायत के वार्ड 3 के सदस्य ने भी व्यक्तिगत कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में सरपंच की आकस्मिक निधन हो जाने से पद खाली हो गया है, जिस पर उपचुनाव कराया जाएगा। बताया गया कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक चलेगी। नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्क्रूटिनी और नाम वापसी के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। 9 जुलाई ...