गढ़वा, सितम्बर 8 -- कांडी। ग्रामीणों की मांग व आवश्यकता अनुसार मिशन जल कल्याण के तहत विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टूटी हुई विभिन्न सड़कों व बांधों का मरम्मती कार्य करवाया जा रहा है। उसी के तहत रतनगढ़ गांव में ह्यूम पाइप डालवाकर बांध का मरम्मती कार्य कराया गया। बांध के दुरुस्त होने से अब ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही ओलमा से रतनगढ़ तक जर्जर हो चुकी सड़क का भी मरम्मती कार्य पूरा किया गया। सड़क दुरुस्त होने से ग्रामीणों एवं राहगीरों को अब आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधायक ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका संकल्प है। जनता की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...