बांका, मई 5 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य ने अब फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रखंड स्वच्छता प्रभारी कन्हैया कुमार की सक्रिय पहल और सतत निगरानी के फलस्वरूप क्षेत्र में शौचालय से वंचित सभी घरों में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में स्वच्छता प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि एक भी घर शौचालय से वंचित न रह जाए। इसके तहत घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही उन्हें सरकारी सहायता के विषय में भी जानकारी दी जा रही है।प्रखंड स्वच्छता प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है ...