हाजीपुर, जुलाई 31 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पशुओं में होने वाले लम्पी बीमारी फैल गई है। इस बीमारी में जानवर के शरीर पर चेचक जैसे बड़े-बड़े घाव हो जाते हैं। जानवर खाना पीना छोड़ देता है। बुखार 106-107 हो जाता है। बीमारी से अनेक पशुपालकों के जानवर इलाज के बाद बचाया नहीं जा सका है। जिससे पशुपालकों में भय व्याप्त है। वही प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग गांव निवासी शिवपूजन सिंह की साठ हजार कीमत की गाय का बुधवार को लम्पी बीमारी के कारण मौत हो गई। जिसके पूरे शरीर पर चेचक जैसे बड़े-बड़े घाव हो गए थे, किसान द्वारा काफी पैसा भी इलाज में खर्च किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वही चकसैद गांव में भी किसान लालबाबू पासवान के दो साल की बाछी की मौत लम्पी बीमारी से हो गई। किसान द्वारा भी पांच हजार रूपये खर्च क...