जामताड़ा, जनवरी 1 -- प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया नववर्ष, नेचर पार्क और घाटों में उमड़ी भीड़ नाला, प्रतिनिधि। नववर्ष का स्वागत प्रखंड क्षेत्र में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। गुरुवार को साल के पहले दिन मालंचा पहाड़ की तराई, महेशमुंडा स्थित अजय नदी घाट, कुरूली नदी, देवलेश्वर मंदिर और मालंचा पहाड़ स्थित नेचर पार्क सहित अन्य प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर लोग सपरिवार पिकनिक का आनंद लेते नजर आए। युवाओं ने फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए नववर्ष का जश्न मनाया, तो वहीं बच्चे और परिवारजन ने नेचर पार्क की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाया। पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने गश्ती कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी। गुरुवार होने ...