घाटशिला, नवम्बर 12 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में प्रथमा अष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। प्रथमा अष्टमी ओडिशा का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हर साल मनाया जाता है।यह त्योहार परिवार के सबसे बड़े बच्चे (जेष्ठ संतान) के उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के लिए समर्पित है। यह उड़िया कैलेंडर के अनुसार, मार्गसिर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है। यह परिवार के प्रथम जन्मी संतान चाहे पुत्र हो या पुत्री जिन्हें प्यार से 'पोढुआँ' भी कहा जाता है जीसको सम्मानित करने का दिन है। इसका महत्व सबसे बड़ी संतन को परिवार की परंपराओं को आगे बढ़ाने वाला और भविष्य में परिवार का स्तंभ माना जाता है। इस दिन माताएँ और बड़े, बच्चों की संरक्षक देवी षष्ठी देवी की पूजा करते हैं। सबसे बड़े बच्चे को नए कपड़...