पाकुड़, अगस्त 17 -- महेशपुर, एसं। प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। महेशपुर ठाकुरबाड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर एवं बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने पूजार्चना कर कान्हा का अभिषेक किया। हरे कृष्णा हरे रामा के जयघोष से माहौल भक्तिमय रहा। भक्तों ने परिवार समेत पहुंचकर कान्हा के दर्शन किए और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। कान्हा की वेशभूषा में मंदिरों में पहुंचे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। सुबह से रात तक अखंड कीर्तन के साथ पुरोहितों द्वारा कृष्ण भगवान के अभिषेक एवं 56 भोग लगाए गए। पूजा के पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मधुसूदन रविदास, कोली रविदास, लालू रविदास, खोकन रविदास, प्रिया रविदास के अलावे अन्य भक्त मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...