सीवान, अक्टूबर 27 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। छठ पूजा को लेकर प्रखंड के सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। ग्रामीण युवक अपने-अपने गांवों के छठ घाटों एवं व्रतियों के छठ घाट जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के काम में जुटे गए हैं। वहीं प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी बाजारों छठ पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बाजार के करीब - करीब सभी छोटे - बड़े एवं फुटपाथी दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है। मुख्यालय के भगवानपुर, रामपुर, महम्मदपुर, सोन्धानी, ब्रह्मस्थान, सहसरांव, हुलेसरा, सोनवर्षा, चोरमा, महम्मदा, भीखमपुर, चोरौली, सुघरी, कौड़िया, माघर, बड़कागांव, महम्मदा, मोरा, सकरी, शंकरपुर, मिरजुमला सहित प्रखंड के सभी गांवों में लोग छठ घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं। अधिकांश छठ घाटों की साफ-सफाई...