जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंड में चुनावी गहमागहमी काफी बढ़ गई है। छठ पूजा का समापन होते ही सभी दलों के द्वारा चुनाव प्रचार में तेजी लाई गई है। प्रखंड मुख्यालय में एनडीए गठबंधन, महागठबंधन, जनसूराज तथा बहुजन समाज पार्टी का कार्यालय खुल चुका है। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन होते ही प्रत्याशी अशोक शर्मा ने करपी बाजार में जुलूस निकाला। इसके अतिरिक्त महागठबंधन तथा एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी गांव में भ्रमण करना शुरू कर दिया है। जनसुराज के प्रत्याशी रामबली चंद्रवंशी ने खजूरी, करपी समेत अन्य दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। सभी प्रमुख दलों के द्वारा अपनी ताकत झोंक दी गई है। छठ पूजा के कारण चुनाव प्रचार में तेजी नहीं आई थी। लेकिन अब चुनाव प्रचार में पूरी तेजी आ गई है। आम आदमी पार...