जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 15 सत्र स्थलों पर टीकाकरण का कार्य किया गया जिसमें 178 किशोर किशोरियों एवं 37 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में बताया गया कि टीकाकरण से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचा जाता है इसमें सबसे बड़ा बचाव हुमेन पॉपुलेमा वायरस से होता है। इस टीकाकरण से किशोरियों में कैंसर के रोगों से बचाव होता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने के बाद प्रसव के दौरान होने वाले जोखिमों को काम किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने के साथ-साथ उनकी शारीरिक जांच भी की गई जिसमें लक्ष्मण अनुसार कमी पाए जाने पर उचित दवाएं भी प्रदान की गई ताकि जच्चा बच्चा का स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ...