खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण हो। निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूर्ण करें। वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचे। इसमें सभी विभागीय अधिकारी नियमित मॉनीटरिंग करें। यह बातें मंगलवार को खगड़िया प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने कही। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि योजना के क्रियान्वयन में सुस्ती नहंी बरतें। वहीं बैठक के दौरान बीडीओ पूरण साह ने कहा कि आगामी 26 सितंबर को पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर से लेकर पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो। इसमें जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका ह...