जमुई, अगस्त 29 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश चतुर्थी धुमधाम से मनाई गयी। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में यज्ञशाला समिति द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन किया गया। इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। देर रात्रि प्रतिमा पूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में गिद्वौर के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पंडाल में विराजमान भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष लड्ड़ू का भोग लगाकर श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वही भगवान गणेश के दर्शन के लिए भारी भीड़ होने से पंडाल में लंबी कतारें लग गई थी। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर यज्ञशाला के कमिटि के अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि गणपति महोत्सव का आगाज बुधवार की रात्रि वैदिक मंत्रोच्चारण व विशेष पूजा अर्चना व मूर्ति स्थापना के साथ ह...