मधेपुरा, मई 31 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में ईट भट्ठा मालिक प्रदूषण नियंत्रण के तय मानकों की अनदेखी कर जमकर धज्जियां उड़ा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ हवा का तेज बहाव के कारण उड़ते धूलकण स्थनीय लोगों के साथ राहगीर को परेशानी का सबब बन गया है। मालूम हो कि बैजनाथपुर लिटियाही सड़क मार्ग में सहरसा जिला सीमा से घैलाढ़ बाजार, पथराहा चौक से बरदाहा जाने वाले सड़क, पथराहा चौक से सवेला चौक जाने वाले सड़क और घैलाढ़ चौक से भतरंधा होते पंचागछिया स्टेशन जाने वाले सड़क में सड़क किनारे दर्जनों स्थान ईट भट्ठा मालिकों का मिट्टी पड़ाव कर मिट्टी का पहाड़ बनाया गया है। बहियार से खेतों में जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्राली से ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मिट्टी से उड़ने वाली गुब्बारे की धूल कण स्थानीय लोगों का परेशानी का का...