गढ़वा, दिसम्बर 23 -- कांडी, प्रतिनिधि। इन दिनों जारी भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंगलवार को भाजपा कांडी मंडल के अध्यक्ष शशि रंजन दुबे और भरत कुमार मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ राकेश सहाय से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपकर अलाव और कंबल वितरण की मांग की है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड ने गरीब, मजदूरों और असहायों की कमर तोड़ दी है। उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से अब तक राहत के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बीडीओ से पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि प्रखंड के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और बाजारों में तत्काल अलाव की व्यवस्था की जाए। बीडीओ राकेश सहाय ने आश्वासन दिय...