बांका, अप्रैल 29 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी 'नल-जल योजना' के तहत प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती आदिवासी गढ़ीटांड़ गांव समेत दर्जनों गांवों में पीएचईडी विभाग द्वारा कार्य युद्धस्तर पर जारी है। योजना के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र के ग्रामीणों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर उम्मीदों का संचार हुआ है। गौरतलब है कि वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहे इन गांवों में अब घर-घर नल के माध्यम से स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। विभागीय कर्मियों की सक्रियता से कार्यों में तेजी आई है और कई स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने तथा जल टंकी निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। स्थानीय ग्रामीण प्रमोद मिश्र उर्फ भगत जी ने बताया कि यदि विभाग द्वारा योजना का क्रियान्वयन ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ...