घाटशिला, सितम्बर 5 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी,गैर सरकारी एवं कोचिंग संस्थानों में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। जबकि प्रखंड क्षेत्र के टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. बिनी षाडंगी एवं प्राचार्य मुकेश कुमार द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं हवन के द्वारा की गई। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की। गीत,नृत्य,कविताओं एवं नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने शिक्षकों के व्यक्तित्व और उनके मार्गदर्शन से जीवन में होने वाले सकारात्मक प्रभाव पर अपने विचार भी साझा किए। इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को स...