घाटशिला, दिसम्बर 4 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में लगभग सभी गांव के घर घर में गुरुबार को गृहलक्ष्मी की पूजा की गई। बंगाली अग्रहायण महीना के अंतिम गुरुबार को सभी घरों में मां गृहलक्ष्मी की पूजा होती है। इस दौरान घर में ही रखे पीतल के भगवान की मूर्तियों को पूजा जाता है। सुबह महिलाओं ने अरुआ चावल से तैयार किया गया सफेद रंग से घर के सभी दरवाजे में पेंटिंग बनाते हैं। फिर सदियों से रखे हुए मां लक्ष्मी व अन्य भगवान की मूर्ति को निकाल कर चावल को हल्दी के साथ पीसकर लेप बनाते हैं फिर उसको भगवान की मूर्ति पर लेप लगाकर मूर्तियों को नहाते हैं। फिर घर के महिलाएं गेंदा फूल,ध्रुवा घांस, बेर पत्ता आदि देकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा करते हैं। तत्पश्चात महिलाओं ने घर का बनाया हुआ घी से खास तरह से 11 प्रकार के भोग बनाकर सेबन करवाते हैं फिर सभी को भोग व...