बांका, फरवरी 24 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के चर्चित पहाड़नाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस पावन अवसर पर भव्‍य शिव बारात निकालने की परंपरा निभाई जाएगी, जिसके लिए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर विशेष इंतज़ाम किए हैं।मंदिर के संयोजक दश नाम नागा बाबा बसंतपुरी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पहाड़नाथ कमेटी की ओर से जगह-जगह वॉलेंटियर की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो जाएगा। भगवान शिव का विशेष जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं। मंदिर परिसर को भव्य रूप से ...