घाटशिला, जून 19 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर,लाउडंका,बेंदा,दुबराजपुर,पानीपड़ा,साकरा,मानुषमुड़िया,खामार,कुमारडुबी,जयपुरा, महुली समेत कई गांवों में स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति की ओर हर वर्ष रथयात्रा का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल 27 जून को रथयात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से तैयारी चरम पर है। साथ ही रथ को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। बीते 11 जून को स्नान पूर्णिमा के दिन अत्यधिक स्नान करने के बाद प्रभु बीमार पड़े हैं। बीमार महाप्रभु का इलाज चलने के कारण मंदिर के पट बंद हैं। जहां 26 जून को महाप्रभु स्वस्थ होंगे तब मंदिर के पट खुलेंगे। उसी दिन भगवान जगन्नाथ के श्रृंगार के बाद नेत्र उत्सव मनाया जाएगा। जहां महाप्रभु अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इसके बाद 27 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी।

हिं...