घाटशिला, अगस्त 17 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थित राधा कृष्ण मंदिर एवं भागवत मंदिरों में धूम धाम से नंदोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के चित्रेस्वर, पांचांडो,इचडाशोल,पाटपुर, बेंदा, मौदा,चड़कमारा,साकरा,खंडामौदा भागवत मंदिर,पारुलिया पंचायत के श्याम टोला,जयपुरा समेत विभिन्न गांव के कृष्ण मंदिरों में नंदोत्सव मनाया गया। मंदिरों में पूजार्चना के बाद भक्तों ने श्रीकृष्ण की टोली लेकर फूलों की होली खेलते हुए गाजे बाजे एवं संकीर्तन मंडली के साथ हरे कृष्ण हरे राम के धुन में झूमते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। कई बच्चे बालकृष्ण की रूप धारण किए हुए थे। पूरे गांव में जय श्री कृष्ण के जय कन्हैया लाल की नाम से भक्तिमय नारे से गूंज रहा था। ततपश्चात मंदिर में प्रवेश कर वभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन का भोग लगाया गया। फि...