मधेपुरा, जुलाई 4 -- मुरलीगंज । निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत में कार्यरत सचिव के पंचायत भवन नहीं जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को तालाबंदी कर पुतला दहन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत सचिव के नहीं रहने से आमलोगों का काम प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने सुबह करीब 11 बजे पंचायत सरकार भवन के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। गेट के सामने टायर जलाकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव का पुतला जलाया। पंचायत सचिव के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों कहा कि पंचायत सचिव के नहीं रहने से जन्म - मृत्यु प्रमाणपत्र, वंशावली, पेंशन आदि का काम प्रभावित हो रहा है। पंचायत के लोग काम कराने के लिए प्रतिदिन पंचायत सरकार भवन का चक्कर काट रहे हैं। मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंटू ने कहा कि सचिव के नहीं आने ...