घाटशिला, जून 4 -- बहरागोड़ा।बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के नयाबासान व आडंग गांव में गाजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दोनों गांव में पांच दिवसीय गाजन पर्व का समापन हो गया। इस अवसर पर दोपहर को भक्ताओं ने गांव के तालाब में नहाकर पूजारी पतित दास व मानिक महापात्र से पूजा करवाए। फिर मंदिर प्रांगण तक ढ़ोल बाजा के थाप पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कई भक्ताओं ने जीभ में कील घोंप कर ,जीभ में रड़ घुसाकर एवं नंगे पांव अंगारों में चलकर शिव के प्रति आस्था दिखाए। शोभायात्रा में भक्तोंओं ने कई सारे छोटे छोटे बच्चों को अपनी गोद में लेकर नृत्य किए। ग्रमीण भक्तों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चे की मंगल होता है। कमिटी के मुताबिक उक्त पारेस्वर शिवमंदिर करीब 300 साल पुराना है। यहां आस पास के ग्रामीण पूजा करने आते हैं। मौके पर मेला भी बैठा है मेले क...