घाटशिला, जून 9 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा में स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का एक बैठक शासन गांव के ग्राम प्रधान अर्धेंदु प्रहराज के अध्यक्षता में हुई। यह बैठक पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक के पहल पर संघ का विस्तार किया गया एवं उपस्थिति में पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ बहरागोड़ा प्रखंड कमिटी की गठन किया गया। प्रखंड कमिटी में सर्वसम्मति से बहरागोड़ा के ग्राम प्रधान हर प्रसाद दे उर्फ रवि दे को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा बनकाटिया के ग्राम प्रधान गणेश हांसदा एवं करोलिया गांव के ग्राम प्रधान कमल सिंह को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष, बहुलिया के ग्राम प्रधान चितरंजन देहुरी को सचिव, मालकुंड़ा गांव के ग्राम प्रधान देवाशीष कुईला को सह-सचिव एवं भवतारण बट्टवाल को कोषाध्यक्ष मनो...