पाकुड़, सितम्बर 9 -- पाकुड़िया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के दूर दराज से आए लगभग 135 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी एवं डॉ. गंगा शंकर साहा, डॉ. मंजर आलम के साथ एएनएम बबिता कुमारी, अनिता कुमारी एवं प्रभात दास ने ग्रामीण क्षेत्रों से अस्पताल पहुंची गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईबी, शुगर, एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा और जरूरी चिकित्सकीय सलाह दिए। चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन, केल्शियम व फोलिक एसिड ...