दुमका, अक्टूबर 4 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरमसिया मे दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजकों द्वारा नवमी को कुंवारी कन्या को भोजन कराया गया। वहीं विजयादशमी के दिन बुराई का प्रतिक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को दिल जीत लिया। देर शाम मां दुर्गा की विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम मे मां दुर्गा को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया और श्रद्धालू मां का पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिए। विदाई देते समय पुनः मां को आने का निमंत्रण दिया गया। इससे पूर्व सप्तमी और दशमी मे कलश यात्रा निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण किया गया। गुरुवार को बरमसिया पुराना दुर्गा मंदिर मे एक मेले का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सुकुमार मंडल ने कहा कि शांति पूर्वक दुर्गा पूजा सम्पन्न हो गया। उन्होंने ने इसके लिए समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सचिव प्रद...