दुमका, अगस्त 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में विगत शुक्रवार को आन, बान और शान से हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, रामगढ़ थाना में थाना प्रभारी मनीष कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी राम प्रसाद के झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी तथा उन शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का निछावर कर दिये थे। मौके पर प्रखंड प्रमुख एंव बीडीओ ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत। बीडीओ द्वारा झंडोत्तोलन के दौरान कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ के छात्राओं ने बैंड की धुन में पैरेड तथा फ्लेग मार्च कर झंडे को सलामी दिया गया। वहीं छात्राओं ने न...