मधुबनी, दिसम्बर 4 -- बिस्फी । प्रखंड के भूमिहीन परिवारों के लिए एक खुशखबरी है। अंचल कार्यालय बिस्फी द्वारा सरकारी दिशा -निर्देश के आलोक में भूमिहीन परिवारों को बासीगत पर्चा दिया जाएगा।इसके लिए 68 भूमिहीन परिवारों का चयन किया गया है।जिन्हें तीन से पांच डिसमिल जमीन दी जायगी।क्षेत्र के चहुटा,सादुल्लहपुर,सिंगिया पूर्वी,सिंगिया पश्चिमी, सिघासो, खैरीबांका आदि पंचायतों में सरकारी जमीन इन्हें उपलब्ध करायी जायगी।बासीगत पर्चा दलित,महादलित,अति पिछड़े परिवारों को दिया जायगा। सीआई बिस्फी विजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही शिविर के माध्यम से भूमिहीन परिवारों को बासीगत पर्चा दे दी जायगी इसके लिए भूमिहीन परिवारों का किया गया है चयन तीन से पांच डिसमिल जमीन भूमिहीनों के बीच वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...