हजारीबाग, जून 19 -- हज़ारीबाग। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 102.5 किलोमीटर लंबी 40 से अधिक ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सदर क्षेत्र के दर्जनों गांवों को सीधे जोड़ेंगी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, जिसके लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह केवल सड़क निर्माण का कार्य नहीं, बल्कि गांव-गांव तक विकास पहुंचाने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन गांवों में अब तक कोई पक्की सड़क नहीं बनी है। वहां भी प्राथमिकता के आधार पर पक्कीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की दूरदर्शिता, राज्य सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्...