पाकुड़, मार्च 17 -- कालाजार छिड़काव को सफल बनाने को लेकर सोमवार को प्रखंड के सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ टुडू दिलीप ने की। बैठक में सीओ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार सिंह, एसआई अनिल कुमार सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कालाजार की वाहक बालू मक्खी को खत्म करने तथा कालाजार के प्रसार को कम करने के लिए दवाई स्प्रे (आईआरएस) का छिड़काव किया जाना है। यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक किया जाता है। इससे बचाव को लेकर गांव में कालाजार का छिड़काव किया जा रहा है। यह अभियान 18 मार्च से आगामी 21 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड के कुल 29 गांव में चिन्हित किया गया है। इसमें नारायणडीह, बस्ताडीह, जगतपुर, तेलोपाड़ा, गम...