पूर्णिया, जुलाई 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को अंबेडकर सामग्र सेवा अभियान योजना अंतर्गत प्रखंड के 228 भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा एवं राशन कार्ड के वितरण की शुरुआत विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने की। उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बनमनखी के भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया जा रहा है। बिहार सरकार का संकल्प है कि क्षेत्र के सभी भूमिहीनों कोजमीन का पर्चा दिया जाएगा। अगर कहीं सरकारी जमीन नहीं है तो उन्हें जमीन खरीद कर दिया जाएगा। उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पर्चाधारियों का नामांतरण विधिवत सुलभ तरीके से करवाने की प्रक्रिया लोगों को बतावें, ताकि सभी लाभुक अपने जमीन का नामांतरण करवा कर राजस्व रसीद प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के ...