पूर्णिया, जुलाई 29 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के कारण नौनिहालों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है जिसको लेकर पोषक क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सकारात्मक पहल का अनुरोध किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में वर्षो आधे अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र किसी काम का नही है। इसके अधूरे रहने के कारण आंगनबाड़ी का संचालन करने में सेविका व सहायिका को भी भारी दिक्कतों का सामान करना पर रहा है। इस सम्बन्ध में प्रखंड प्रमुख शमीम अख़्तर उर्फ लालबाबू, उपपसुख फिरोज आलम,समिति सदस्प राजीव दास आदि ने बताया कि इसको लेकर आगामी 6 अगस्त को होने वाले पंचायत समिति को बैठक में प्रस्ताव लेकर अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। वही सीडीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि वर्तमान में प...