भागलपुर, मई 15 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड के 12 ग्राम पंचायत में चिह्नित स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगायी जाएगी। इसके लिए पहल प्रारंभ कर दी गई है। बांका सांसद गिरधारी यादव ने इन 12 स्थानों में चिह्नित स्थल पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से हाई मास्ट लाइट लगाने की अनुशंसा की है। ग्राम पंचायत गनगनियां में दुर्गा स्थान के पास, मसदी पंचायत में चैती दुर्गा स्थान, भीरखुर्द डिम्मा पोखर पार्क गेट के पास, तिलकपुर दुर्गा स्थान तिलकपुर के पास, किशनपुर भवनाथपुर बस स्टैंड के पास, नया गांव काली मंदिर के पास और बाथ थाना परिसर, करहरिया पिपरा दुर्गा मंदिर के पास, महेशी अंबेडकर चौक महेशी के पास, कटहरा भगवती स्थान सामुदायिक भवन के पास, खानपुर काली स्थान रसीदपुर के पास, कुमैठा काली स्थान मिश्रपुर के पास लाइट लगाने की अनुशंसा की गई है।

हिंदी हिन...