सहरसा, नवम्बर 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिमरी बख्तियारपुर 76 विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के 108 मतदान केंद्रों पर पहले चरण का आज गुरुवार को मतदान होना है। जिसके लिए सलखुआ में 13 सेक्टर बनाये गए हैं, जिसमे एक आदर्श केंद्र मध्य विद्यालय सलखुआ और एक पिंक एवं एक पीडब्लूडी मतदान केंद्र बनाया गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी जो शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय है। वही मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्रो के मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। खास कर वैसे युवा मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वे भी काफी उत्साहित हैं। मतदाताओं का कहना है मतदान हमारा अधिकार है। साथ ही कहा कि विधानसभा का चुनाव...