जमुई, मई 23 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को एएनएम एवं आशा को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा 10 अति दुर्गम गांव को चिन्हित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड़ स्वास्थ्य पदाधिकारी विवेक कुमार, बीएचएम जूही अलका, जिला कॉर्डिनेटर डॉ अभय नाथ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने भाग लिया तथा प्रोजेक्ट के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया टीकाकरण से 11 जानलेवा बीमारी से बचाव किया जाता है। प्रशिक्षण में समय समय पर सर्वे ड्यू लिस्ट बनाने, कम्युनिकेशन प्लान और सोशल मैपिंग की भी जानकारी दी गई। अभियान के लिए 10 गांवों का चयन किया गया जिसमें प्रखंड के दोबटिया, बहिरा, केडिया, देवाचक, लकड़ा, मुस्लिम टोला गुगलडीह, कटका, पचेश्वरी, सुख...