सिमडेगा, जुलाई 15 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हुरदा में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल समिति का अध्यक्ष नामजन जोजो ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन छह अगस्त को किया जाएगा। जबकि समापन आठ अगस्त को होगा। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। बताया गया कि प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए आठ हजार रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं विजेता टीम को एक लाख बीस हजार रुपए और उपविजेता टीम को 80 हजार रुपए पुरस्कार के रुप में प्रदान किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...