चतरा, नवम्बर 22 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि। प्रखंड की हुमाजांग, भरही पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ जहुर आलम चतरा पंचायत के मुखिया सुनिता देवी सीओ विकास कुमार टुडू, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसी प्रकार हुमाजांग पंचायत में भी कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अभिषेक पांडेय मुखिया सावित्री देवी कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मोती लाल पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया है। हुमाजांग पंचायत में 200 सौ आवेदन पत्र जमा किया गया। जबकि भरही पंचायत में भी अलग-अलग विभागों से 600 आवेदन पत्र जमा किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जन्म प्रमाणपत्र,जॉब कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...