सीवान, फरवरी 18 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में शनिवार से नए मेनू के अनुसार मध्याह भोजन बनने लगा। प्रखंड के शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के प्रधान को दिशा-निर्देश जारी किया था। इसमें बताया गया था कि 15 फरवरी से पहले प्राइमरी, मिडिल स्कूलों की दीवारों पर नये मेन्यू का लेखन करना सुनिश्चित करेंगे। इसका पालन करते हुए सभी स्कूलों की दीवारों पर नए मेनू का लेखन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं 15 फरवरी से ही बच्चों को नये मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है। बता दें कि सोमवार से शनिवार तक मेनू में बदलाव किया गया है। नये मेनू में बच्चों को पौष्टिक भोजन देने पर जोर दिया गया है। बच्चों को दिये जाने वाले भोजन में हरी सब्जी की मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं स्कूल के ...